भारतीय एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने अब इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। एयरलाइन 28 मार्च से दोहा (Doha) के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। एयरलाइन हर हफ्ते दोहा (कतर) से मुंबई के लिए चार नॉन-स्टॉप फ्लाइट ऑपरेट करेगी। अकासा एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'अकासा एयर 28 मार्च 2024 से हफ्ते में चार फ्लाइट शुरू करेगी, जिससे कतर और भारत के बीच एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।'