भारतीय एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने अब इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। एयरलाइन 28 मार्च से दोहा (Doha) के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। एयरलाइन हर हफ्ते दोहा (कतर) से मुंबई के लिए चार नॉन-स्टॉप फ्लाइट ऑपरेट करेगी। अकासा एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'अकासा एयर 28 मार्च 2024 से हफ्ते में चार फ्लाइट शुरू करेगी, जिससे कतर और भारत के बीच एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।'
अकासा एयर के फाउंडर और CEO विनय दुबे ने बताया कि कतर में एयरलाइन की एंट्री उसके अगले चरण की ग्रोथ का सबूत है। कंपनी का इरादा इस दशक के आखिर तक दुनिया की 30 सबसे बड़ी एयरलाइन में शामिल होना है और इस दिशा में वह लगातार कोशिश में जुटी है। एयरलाइन ने एक दिन पहले पुण से अयोध्या की फ्लाइट लॉन्च की थी।
अकासा ने जनवरी में कुल 150 'बोइंग 737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर 20 अरब डॉलर का है। इसके साथ ही, एयरलाइन के पास ऐसे विमानों की कुल संख्या 226 हो जाएगी। एयरलाइन ने 2021 में 72 बोाइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था।
इसके बाद उसने जून 2023 में ऐसे ही 4 विमानों का ऑर्डर दिया था। एयरलाइन फिलहाल 23 बोइंग विमान ऑपरेट करती है। अगले 8 सालों में इसे कुल 204 विमानों की डिलीवरी मिलेगी। इस तरह, एयरलाइन के पास डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एक्सपैंशन प्लान के लिए पर्याप्त विमान मौजूद होंगे। एयरलाइन ने अगस्त 2022 में फ्लाइट सर्विस शुरू की थी।