Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) के प्रस्तावित विलय की प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है। इस मामले में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) और बाकी नियामकीय मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। यह जानकारी सिंगापुर एयरलाइंस ने दी है। विस्तारा सिंगापुर एयरलाइंस और टाटा समूह का ज्वाइंट वेंचर है। एयर इंडिया और विस्तारा के विलय का ऐलान नवंबर 2022 में की गई थी। इस सौदे के तहत सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। वहीं एयर इंडिया का मालिकाना हक 27 जनवरी 2022 को आधिकारिक तौर पर टाटा ग्रुप को मिली थी। इससे पहले यह सरकारी एयरलाइन थी।