Get App

Aditya Birla Fashion Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 108 करोड़ का घाटा, लेकिन रेवेन्यू 16% बढ़ा

Aditya Birla Fashion Q3 Results : ABFRL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही के 3588.80 करोड़ रुपये से 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4166.71 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के लिए EBIDTA 29 फीसदी बढ़कर 605 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 9:59 PM
Aditya Birla Fashion Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 108 करोड़ का घाटा, लेकिन रेवेन्यू 16% बढ़ा
Aditya Birla Fashion (ABFRL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Aditya Birla Fashion Q3 Results : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 107.60 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 11.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 14 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 1.02 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 243.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

ABFRL का रेवेन्यू 16% बढ़ा

ABFRL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही के 3588.80 करोड़ रुपये से 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4166.71 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के लिए EBIDTA 29 फीसदी बढ़कर 605 करोड़ रुपये रहा।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें