Aditya Birla Fashion Q3 Results : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 107.60 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 11.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज 14 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 1.02 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 243.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
ABFRL का रेवेन्यू 16% बढ़ा
ABFRL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू एक साल पहले की तिमाही के 3588.80 करोड़ रुपये से 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4166.71 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के लिए EBIDTA 29 फीसदी बढ़कर 605 करोड़ रुपये रहा।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ABFRL के शेयरों ने 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 15 फीसदी का मुनाफा कराया है। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 5 फीसदी गिर गया है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने महज 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 23,083.25 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 265.75 रुपये और 52-वीक लो 184.40 रुपये है।