Adani Power Q3 results : दिसंबर तिमाही में 2738 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में 67% का उछाल

Adani Power Q3 results : दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 12,991.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7,764.41 करोड़ रुपये से 67 फीसदी अधिक है। कुल रेवेन्यू 8,290 करोड़ रुपये से 61 फीसदी बढ़कर 13,355.3 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
Adani Power ने आज 25 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Adani Power Q3 results : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने आज 25 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 2737.96 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घट गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,594.17 करोड़ रुपये था।ो

Adani Power Q3 results : कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 12,991.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7,764.41 करोड़ रुपये से 67 फीसदी अधिक है। कुल रेवेन्यू 8,290 करोड़ रुपये से 61 फीसदी बढ़कर 13,355.3 करोड़ रुपये हो गया है। Q3FY24 में EBITDA 151 प्रतिशत बढ़कर 5,009.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3FY23 में यह 1995.53 करोड़ रुपये था।


Adani Power के शेयरों में उछाल

Adani Power ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज कंपनी के शेयरों में 4.40 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 542.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,09,238.94 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 589.30 रुपये और 52-वीक लो 132.55 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 113 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह स्टॉक 119.40 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 765 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jan 25, 2024 6:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।