Adani Power Q3 results : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने आज 25 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 2737.96 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घट गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,594.17 करोड़ रुपये था।ो
Adani Power Q3 results : कैसे रहे तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 12,991.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7,764.41 करोड़ रुपये से 67 फीसदी अधिक है। कुल रेवेन्यू 8,290 करोड़ रुपये से 61 फीसदी बढ़कर 13,355.3 करोड़ रुपये हो गया है। Q3FY24 में EBITDA 151 प्रतिशत बढ़कर 5,009.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q3FY23 में यह 1995.53 करोड़ रुपये था।
Adani Power के शेयरों में उछाल
Adani Power ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज कंपनी के शेयरों में 4.40 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 542.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,09,238.94 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 589.30 रुपये और 52-वीक लो 132.55 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 113 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह स्टॉक 119.40 फीसदी चढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 765 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।