अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited or AGEL) ने 14 फरवरी को गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी (RE) पार्क में 551 मेगावाट सोलर कैपेसिटी शुरू कर दी। इससे नेशनल ग्रिड को पावर सप्लाई भी शुरू हो गई। कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले 5 वर्षों में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क, दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी एस्टेबिलिशमेंट होगा।