Adani Green Energy ने गुजरात के खावड़ा में शुरू की 551 MW सोलर कैपेसिटी, प्रोजेक्ट पूरा होने पर 1.61 करोड़ घर होंगे रौशन

खावड़ा RE पार्क कच्छ के रण के चुनौतीपूर्ण इलाके में स्थित है। Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि Adani Green Energy सोलर और विंड के लिए दुनिया के सबसे व्यापक रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम्स में से एक का निर्माण कर रही है। कंपनी की योजना खावड़ा RE पार्क में 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करने की है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
प्रोजेक्ट पूरा होने पर खावड़ा RE पार्क, दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी एस्टेबिलिशमेंट होगा।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited or AGEL) ने 14 फरवरी को गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी (RE) पार्क में 551 मेगावाट सोलर कैपेसिटी शुरू कर दी। इससे नेशनल ग्रिड को पावर सप्लाई भी शुरू हो गई। कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले 5 वर्षों में चालू होने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क, दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी एस्टेबिलिशमेंट होगा।

एजीईएल ने कहा कि उसने खावड़ा आरई पार्क पर काम शुरू करने के 12 महीनों के अंदर 551 मेगावाट की सोलर कैपेसिटी चालू कर दी। प्रोजेक्ट पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क से जनरेट होने वाली एनर्जी से सालाना लगभग 1.61 करोड़ घरों को बिजली मिलने की उम्मीद है। खावड़ा आरई पार्क कच्छ के रण के चुनौतीपूर्ण इलाके में स्थित है। अब यहां 8000 लोगों की वर्कफोर्स है और यह अगले पांच वर्षों में 30 गीगावाट की प्लान्ड कैपेसिटी के साथ विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी इंस्टॉलेशन बनने के लिए तैयार है।

क्या बोले गौतम अदाणी


अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि Adani Green Energy सोलर और विंड के लिए दुनिया के सबसे व्यापक रिन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम्स में से एक का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि खावड़ा आरई प्लांट जैसे साहसिक और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी उच्च वैश्विक मानक स्थापित करना जारी रखे हुए है।

Vedanta को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कॉपर प्लांट को फिर से खोलने पर विचार करने के लिए बनेगा पैनल

अदाणी ग्रीन एनर्जी शेयर फ्लैट

14 फरवरी को अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर बिना किसी नफा-नुकसान के फ्लैट लेवल पर बंद हुआ है। बीएसई पर शेयर गिरावट के साथ 1815 रुपये पर खुला। दिन में इसने 1882 रुपये का हाई और 1791 रुपये का लो देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर फ्लैट रहकर 1852.70 रुपये पर सेटल हुआ।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 14, 2024 5:45 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।