Get App

Adani Enterprises Q3 results : दिसंबर तिमाही में दोगुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 6.5% का उछाल

Adani Enterprises Q3 results : दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 26,612.2 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी के शेयर 0.33 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 3:44 PM
Adani Enterprises Q3 results : दिसंबर तिमाही में दोगुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 6.5% का उछाल
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Adani Enterprises Q3 results : अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.3 गुना बढ़कर 1888.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ़फिट दर्ज किया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.32 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह शेयर 3151.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे Adani Enterprises के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 26,612.2 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA साल भर पहले के 1,629.2 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना होकर 3,227.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 11.4 फीसदी हो गया। कंपनी ने कहा कि सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑपरेशनल मॉड्यूल लाइन कैपिसिटी 4.0 गीगावॉट है। विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑर्डर बुक 142 सेट है।

Adani Enterprises के नतीजों पर गौतम अदाणी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें