Adani Enterprises Q3 results : अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.3 गुना बढ़कर 1888.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ़फिट दर्ज किया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.32 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह शेयर 3151.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।