Adani Enterprises Q3 results : दिसंबर तिमाही में दोगुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 6.5% का उछाल

Adani Enterprises Q3 results : दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 26,612.2 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी के शेयर 0.33 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Adani Enterprises Q3 results : अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.3 गुना बढ़कर 1888.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 820 करोड़ रुपये का नेट प्रॉ़फिट दर्ज किया था। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.32 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह शेयर 3151.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    कैसे रहे Adani Enterprises के तिमाही नतीजे

    दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़कर 28,336.4 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 26,612.2 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA साल भर पहले के 1,629.2 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग दोगुना होकर 3,227.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 11.4 फीसदी हो गया। कंपनी ने कहा कि सोलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑपरेशनल मॉड्यूल लाइन कैपिसिटी 4.0 गीगावॉट है। विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑर्डर बुक 142 सेट है।


    Adani Enterprises के नतीजों पर गौतम अदाणी का बयान

    अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "हम ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग चेन स्थापित करने में अपनी ग्रोथ से खुश हैं।" उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से इंटीग्रेटेड एप्रोच हमें एंड-टू-एंड प्लानिंग में जबरदस्त लाभ प्रदान करेगा, जिससे हमें फाइनल प्रोडक्ट और इसकी लागत पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।"

    ब्रोकरेज भी Adani Enterprises पर बुलिश

    हाल ही में इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म कैंटर फिट्जगेराल्ड ने अदाणी एंटरप्राइजेज पर एक रिपोर्ट पेश की। ब्रोकरेज ने अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एनर्जी रिसोर्सेज लाने के लिए AEL सबसे अधिक भरोसेमंद कंपनी है। इसके पास 8 एयरपोर्ट्स हैं जिनका एयरलाइन पैसेंजर ट्रैफिक का 25 फीसदी और कार्गो का 33 फीसदी हिस्सा है, यह कई डेटा सेंटर बना रहा है। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप को "टू बिग टू इग्नोर" भी कहा है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Feb 01, 2024 3:44 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।