Telangana Elections : अब तक के रूझानों के अनुसार यह स्पष्ट हो गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 119 सीटों में से इस समय कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, दूसरी ओर यहां BRS को 40 सीटों पर और भाजपा को 7 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नतीजों पर बयान जारी किया है। उन्होंने प्रेस से बातचीत में कहा, "तेलंगाना में हम आगे हैं।" हालांकि, अन्य तीन राज्यों- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।