Telangana Elections 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR (के चंद्रशेखर राव) इस बार दो सीटों से चुनावी मैदान में थे। इसमें से उन्हें अपनी पुरानी कामारेड्डी सीट पर जीत हासिल हुई लेकिन दूसरी सीट गजवेल से हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर उन्हें बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी (Katipally Venkata Ramana Reddy) ने करारी मात दी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अनुमूल रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में बीजेपी कैंडिडेट ने तीसरे स्थान से शानदार वापसी की और 4200 मतों से अधिक अंतर से फतह हासिल की। अनुमूल रेवंत रेड्डी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं। कांग्रेस को तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है।