Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार, बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस?

एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो तेलंगाना में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं। सीएनएन एग्जिट पोल (CNN exit poll) के मुताबिक, कांग्रेस को 56 सीटें, जबकि बीआरएस को 48 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, बीजेपी को 10 सीटें और ओवैसी की पार्टी AIMIM मिलने के आसार हैं

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
चुनावों में यहां कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा था।

Telangana Exit Poll: ज्यादातर एग्जिट पोल के  नतीजों की मानें तो तेलंगाना में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं।  चुनावों में यहां कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा था। तेलंगाना में बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में आना चाहती है, जबकि कांग्रेस राज्य की पहली सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। हम आपको यहां अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमानों के बारे में बता रहे हैं:

सीएनएन

सीएनएन एग्जिट पोल (CNN exit poll) के मुताबिक, कांग्रेस को 56 सीटें, जबकि बीआरएस को 48 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, बीजेपी को 10 सीटें और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को 5 सीटें मिलने के आसार हैं।


जन की बात

एक और एग्जिट पोल जन की बात के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस को 48-64 सीटें मिल सकती है और यह तेलंगाना विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ ससकती है। हालांकि, अनुमानों में बीआरएस (BRS) भी ज्यादा पीछे नहीं है और उसे 40-55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। दूसरी तरफ, बीजेपी को 7-13 मिलने की संभावना जताई गई है।

न्यूज18 (News18)

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस को 56 सीटें मिल सकती हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभकर सामने आ सकती है। इसी तरह, बीआरएस को 48 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस और टीआरएस के बीच कांटे का मुकाबला है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 49-56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बीआरएस को 48-58 सीटें मिलने की संभावना है। बीजेपी को 5-10 सीटें मिल सकती हैं, जबकि 6-8 सीटों पर अन्य की जीत की संभावना है।

TV-9 भारतवर्ष

TV-9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 49-59 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीआरएस को 48-58 सीटें मिलने की संभावना है। बीजेपी को 5-10 मिलने के आसार हैं और 6-8 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

रिपब्लिक टीवी

रिपब्लिक टीवी ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 58-68 सीटें दी हैं, जबकि बीआरएस को 48-58 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। बीजेपी को 4-10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि 5-7 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

इंडिया टीवी सीएनएक्स

इंडिया-टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस को शानदार बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 31-47 सीटें मिलने के आसार हैं। इसके अलावा, बीजेपी को 02-04और औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 05-07 सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज 24-चाणक्य

चाणक्य के सर्वे में तेलंगाना में कांग्रेस को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां कांग्रेस को 71, जबकि बीआरएस को 33 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को सात सीटें मिलने का अनुमान है। बाकी सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

ओपिनियन पोल में क्या अनुमान लगाया गया था

अभी हाल में आए ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया था कि तेलंगाना में कांग्रेस वोटों और सीटों दोनों के मामले में बड़ी बढ़त हासिल कर सकती है, जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। तेलंगाना में बनने जा रही है। तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा है कि हम तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं। ग्राउंड लेवल पर काफी चीजें बदली हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद यहां का माहौल काफी बदला है इसलिए कांग्रेस इस बार यहां सरकार बनाने जा रही है।

तेलंगाना में किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़ा है चुनाव

तेलंगाना में सत्ताधारी दल बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीजेपी सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार 111 सीटों पर लड़ रही है और उसने बाकी आठ सीटें एक्टर पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी हैं। कांग्रेस ने अपनी सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है और खुद 118 सीट पर लड़ रही है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM ने हैदराबाद शहर के 9 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 30, 2023 6:46 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।