Telangana Election 2023: तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख के 'खाकी निकर' वाले कटाक्ष पर ओवैसी ने दिया ये जवाब

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 4,798 उम्मीदवारों ने 119 सीट के लिए 5,716 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कई उम्मीदवार नामांकन पत्र में किसी गलती की वजह से उम्मीदवारी खारिज होने से बचने के लिए एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल करते हैं।15 नवंबर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 11:24 AM
Story continues below Advertisement
AIMIM प्रमुख ने कहा, "तेलंगाना पीसीसी प्रमुख ने चड्ढी पहनकर RSS सदस्य के रूप में शुरुआत की"

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'RSS की कठपुतली' करार दिया। साथ ही उन पर अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाकर गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया। दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह 'शेरवानी के नीचे खाकी निक्कर पहनते हैं।' बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी BRS-AIMIM, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा, "आपके (रेवंत रेड्डी) पास हमारे खिलाफ आलोचना करने के लिए कुछ भी नहीं है। आप हमारे कपड़ों और दाढ़ी के बारे में बोलते हैं और हम पर हमला करते हैं। इसे गंदी राजनीति कहा जाता है। आप RSS की कठपुतली हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है।" ओवैसी ने कहा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि आप (रेवंत रेड्डी) RSS से आए हैं। आरएसएस के साथ आपका संबंध अभी भी है। मोहन भागवत आपको नियंत्रित कर रहे हैं।

NDTV के मुताबिक AIMIM प्रमुख ने कहा, "तेलंगाना पीसीसी प्रमुख ने चड्ढी पहनकर RSS सदस्य के रूप में शुरुआत की और फिर ABVP में चले गए। फिर तेलुगु देशम में शामिल हो गए और अब कांग्रेस में आ गए। किसी ने सही कहा है कि कांग्रेस के गांधी भवन पर मोहन भागवत का कब्जा है और वे जैसे चाहें कांग्रेस चलाएंगे।"


CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोध प्रदर्शन को याद करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को उनके पहनावे से पहचाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि यही बात रेवंत ने भी की थी जब उन्होंने ओवैसी की शेरवानी के बारे में बात की थी।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 4,798 उम्मीदवारों ने 119 सीट के लिए 5,716 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कई उम्मीदवार नामांकन पत्र में किसी गलती की वजह से उम्मीदवारी खारिज होने से बचने के लिए एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल करते हैं।

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइली रक्षा मंत्री का दावा- गाजा पर हमास का कंट्रोल खत्म, इजराइल ने हमास के संसद भवन पर किया कब्जा

नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 3 नवंबर को शुरू हुई, जब चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी हुई। यह प्रक्रिया नामांकन पत्र जमा करने के आखिरी दिन 10 नवंबर तक जारी रही। 15 नवंबर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। गजवेल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 145 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने कुल154 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 14, 2023 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।