Telangana polls: तेलंगाना में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, 30 नवंबर को होगा मतदान

Telangana polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है

अपडेटेड Nov 28, 2023 पर 11:15 AM
Story continues below Advertisement
Telangana Election 2023 LIVE: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार (28 नवंबर) शाम पांच बजे थम जाएगा। तेलंगाना का चुनावी मौसम अन्य चार राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की तुलना में काफी लंबा रहा। इन चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

एक तरफ भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है।


आगामी चुनाव में BRS प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR), उनके पुत्र केटी रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और BJP के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

KCR कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने अपने विधायक एटाला राजेंद्र को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से मैदान में उतारा, जहां से वह मौजूदा विधायक हैं।

पीएम मोदी का KCR पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है।

महबूबाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "BJP, बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है… KCR (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किये हैं, (सत्ता में आने पर) BJP सरकार उनकी जांच कराएगी।"

प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने BRS के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले से संकल्प ले रखा है। कांग्रेस और BRS पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रियंका करेंगी रोड शो

उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते।" पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का बीजेपी में विश्वास है और राज्य के लोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 28, 2023 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।