Telangana Election Results : चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP को किया सस्पेंड, कांग्रेस चीफ से मिलकर बधाई देना पड़ा महंगा

Telangana Election Results : चुनाव आयोग ने कहा कि डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल ऑफिसर (एक्सपेंडिचर) महेश भागवत के साथ वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में अपने आवास पर फूलों के गुलदस्ते के साथ राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

Telangana Election Results : चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह एक्शन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चलते लिया गया है। दरअसल, DGP ने वोटों की गिनती के बीच तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी को बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले यह खबर दी है।

चुनाव आयोग का बयान

चुनाव आयोग ने कहा कि डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल ऑफिसर (एक्सपेंडिचर) महेश भागवत के साथ वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में अपने आवास पर फूलों के गुलदस्ते के साथ राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की।


सूत्रों ने बताया कि कुल 2,290 में से एक उम्मीदवार और चुनाव मैदान में उतरे 16 राजनीतिक दलों में से एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक से मिलने का फैसला करना लाभ लेने के दुर्भावनापूर्ण इरादे का एक स्पष्ट संकेत है। सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत

विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों से पता चला है कि कांग्रेस तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कांग्रेस 64 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं, BRS कुल 39 सीटों पर और बीजेपी 8 सीटों पर आगे है। हालांकि, इसे छोड़कर अन्य तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।