Telangana Election results 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस (Congress) पार्टी राज्य में जीतती दिख रही हैं। हालांकि राज्य की संतनगर विधानसभा सीट (Sanathnagar Election Results) पार्टी की उम्मीदवार कोटा नीलिमा (Kota Neelima) को शायद हार का सामना करना पड़ा सकता है। कोटा नीलिमा उन चर्चित उम्मीदवारों में से एक हैं, जो चुनाव के दौरान सबसे अधिक सुर्खियों में रहे। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पवन खेड़ा (Pawan Khera) की पत्नी भी हैं।
चुनाव आयोग की साइट पर मौजूद दोपहर 1:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, संतनगर विधानसभा सीट से BRS के तलसानी श्रीनिवास यादव करीब 11,711 वोटों से आगे चल रहे थे। उन्हें अभी तक कुल 24,277 वोट मिले हैं। वहीं कोटा नीलिमा करीब 5057 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थीं। दूसरे स्थान पर बीजेपी के मैरी शशिधर रेड्डी थे, जिन्हें अभी तक 12,566 वोट मिले हैं।
हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से पहली बार कांग्रेस पार्टी यह सरकार बनाती हुई दिख रही है। दोपहर 1:15 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, कुल 118 विधानसभा सीटों में से 63 पर कांग्रेस जीतती हुई दिख रही है। वहीं सत्ताधारी TRS के खाते में 41 सीट जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी 8 सीटों पर, AIMIM 6 सीटों पर और सीपीआई 1 सीट पर आगे हैं।
कोटा नीलिमा की बात करें, तो वह काफी पढ़ी-लिखी उम्मीदवार है। राजनीति में आने से पहले वह पत्रकार और सोशल साइंटिस्टिं थीं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया हुआ है। अमरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सीनियर रिसर्स फेलो रह चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिसर्च में मास्टर डिग्री किया था।
संतनगर में कौन-कौन चुनाव मैदान में है?
कांग्रेस ने संतनगर से कोटा नीलिमा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने मर्री शशिधर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। BRS से तलसानी श्रीनिवास यादव, एसजेपीआई ने गोवलीकर सोनी, एमएमएसपी ने सैयद खादर, जेएमबीपी ने चामकुरा सुजाता, आईपीबीपी ने येसु बाबू पावुलुरी, एआईएफबी ने कुम्मारी वेंकटेश्वरलू, डीएचएसपी ने कार्तिक मेदी और बसपा ने गुनेबोइना अखिलेश को मैदान में उतारा है।