Telangana Election Results 2023: 'दूसरी सीट' का बैकफायर, हार गए केसीआर, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) 'दूसरी सीट' पर कांग्रेस उम्मीदवार से पिछड़ रहे हैं तो अपनी पारंपरिक सीट पर अब बीजेपी दूसरे स्थान पर आ रही है और केसीआर यहां अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। तेलंगाना में अब तक दो बार मुख्यमंत्री बने हैं और दोनों ही बार केसीआर गजवेल (Gajwel) से जीतकर सत्ता में पहुंचे

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Election Results 2023: KCR ने गजवेल के अलावा एक और सीट कामारेड्डी से चुनावी ताल ठोंकी थी लेकिन यह फैसला रुझान के हिसाब से कारगर नहीं दिख रहा है।

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) 'दूसरी सीट' पर बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए तो अपनी पारंपरिक सीट पर अब बीजेपी दूसरे स्थान पर आ गई और केसीआर यहां अच्छे अंतर से जीते हैं। तेलंगाना में अब तक दो बार मुख्यमंत्री बने हैं और दोनों ही बार केसीआर गजवेल (Gajwel) से जीतकर सत्ता में पहुंचे। इस बार उन्होंने एक और सीट कामारेड्डी (Kamareddy) से चुनावी ताल ठोंकी थी लेकिन यह फैसला रुझान के हिसाब से कारगर नहीं दिखा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हुई।

लाइव नतीजे के लिए यहां क्लिक करें

Gajwel सीट पर क्या है स्थिति


गजवेल सीट पर केसीआर बीजेपी के एटाला राजेंद्र (Eatala Rejender) से 45031 अधिक वोट हासिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार टुमकुंटा नारसा रेड्डी (Thoomkunta Narsa Reddy) तीसरे स्थान पर रहे और वह केसीआर से 79116 वोट पीछे रहे। केसीआर को 111684 वोट मिले। पिछले दो विधानसभा चुनावों में केसीआर यहीं से जीतकर राज्य की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे थे। 2018 के चुनाव में केसीआर ने जीत का अंतर और बढ़ा लिया था और दूसरे स्थान पर कांग्रेस और तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार थे।

MP Election Results 2023: 'लाडली बहना' ने निकाल दिए सभी कांटे, शिवराज सिंह चौहान के दावे पर लगी मुहर

Kamareddy सीट पर क्या है स्थिति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने इस बार एक और सीट कामारेड्डी से चुनावी दावा पेश किया था। हालांकि इस सीट से लड़ने का उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। यहां से कांग्रेस के अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए थे लेकिन फिर बीजेपी कैंडिडेट कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी (Katipally Venkata Ramana Reddy) ने बाजी मारी और केसीआर से 6741 वोटों के अंतर से जीत गए। कांग्रेस उम्मीदवार रेवंत रेड्डी बीजेपी कैंडिडेट से 11736 वोटों से पीछे रहे। वेंकटरमण को 66652 वोट मिले।

Telangana Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस की सरकार

अब पूरे राज्य की बात करें तो तेलंगाना में कांग्रेस सरकार को पूर्ण बहुमत मिल गया है। 199 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 64 सीट जीते हैं। केसीआर की पार्टी बीआरएस 39 पर जीती है।  बीजेपी ने 8 सीटें जीती हैं तो ओवैसी की एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीती हैं। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 1 सीट हासिल की है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।