Telangana Election 2023: राम मंदिर की कराएंगे मुफ्त यात्रा, तेलंगाना की जनता से अमित शाह का वादा

Telangana Election 2023: गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। शाह ने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की और कहा कि पार्टी नीत सरकार अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त दर्शन कराने की व्यवस्था करेगी। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया

अपडेटेड Nov 18, 2023 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Election 2023: राम मंदिर की कराएंगे मुफ्त यात्रा, तेलंगाना की जनता से अमित शाह का वादा

Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में अगर सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना (Telangana) के सभी निवासियों के लिए अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी। गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। शाह ने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की और कहा कि पार्टी नीत सरकार अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त दर्शन कराने की व्यवस्था करेगी।

तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो ‘असंवैधानिक’ है।


शाह ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो धर्म के आधार पर दिये गए आरक्षण को रद्द कर दिया जाएगा और OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) का कोटा बढ़ाया जाएगा।

Telangana polls: तेलंगाना में चुनाव आयोग ने खारिज किए 606 उम्मीदवारों के नामांकन, मैदान में 2,290 प्रत्याशी

उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस, दोनों को पिछड़ा वर्ग विरोधी दल बताते हुए दावा किया कि केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग का कल्याण कर सकते हैं।

उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का भाजपा का वादा भी दोहराया।

इसके अलावा, शाह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधायकों को दलित बंधु लाभार्थियों से 1-3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के लिए नियुक्त किया। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि हम केसीआर की भ्रष्टाचार की कार को मोदी जी के कल्याण गैरेज में भेज दें।"

केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो बीजेपी तेलंगाना के सभी निवासियों के लिए अयोध्या में राम मंदिर की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी और ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल से मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।