तेलंगाना चुनाव: 'हमें सिर्फ 3 महीने काम मिलता है' सिरसिला में केटी रामाराव का खेल बिगाड़ सकता है नाराज बुनकर समुदाय

Telangana Election 2023: सिरसिला सीट से BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और उद्योग मंत्री राव लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। लगभग 2.43 लाख मतदाताओं वाली इस सीट में अधिकतर ज्यादातर ‘पद्मशालिस’ कहे जाने वाले बुनकर समुदाय के हैं। बुनकर बहुल इस सीट में किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए इनका समर्थन महत्वपूर्ण है

अपडेटेड Nov 22, 2023 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Election 2023: सिरसिला में केटी रामाराव का खेल बिगाड़ सकता है नाराज बुनकर समुदाय

Telangana Election 2023: तेलंगाना की सिरसिला सीट (Sircilla Assembly Seat) से मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे के.टी.रामाराव (KT Rama Rao) चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले बुनकर समुदाय में गहरा असंतोष इस बार उनके लिए चुनौती खड़ी कर रहा है। तेलंगाना राज्य के गठन से पहले बुनकरों की आत्महत्या के कारण सुर्खियों में रहे सिरसिला विधानसभा क्षेत्र का बीते दस बरस तक भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने प्रतिनिधित्व किया है।

सिरसिला सीट से BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और उद्योग मंत्री राव लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। लगभग 2.43 लाख मतदाताओं वाली इस सीट में अधिकतर ज्यादातर ‘पद्मशालिस’ कहे जाने वाले बुनकर समुदाय के हैं। बुनकर बहुल इस सीट में किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए इनका समर्थन महत्वपूर्ण है।

बुनकरों की आत्महत्या की घटनाएं तो रुक गई हैं, लेकिन ‘बथुकम्मा साड़ी’ योजना और समुदाय के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई दूसरे विशेष योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर लोगों में असंतोष है। महंगाई के कारण जीवन यापन भी महंगा होता जा रहा है और लोगों की सरकार से मांग तथा उम्मीदें चुनाव दर चुनाव बढ़ती ही जा रही हैं।


Telangana Election 2023: KCR के पैतृक कामारेड्डी क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला, लेकिन फायदा में रहेगी BRS

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कारीगर (पावरलूम) रामचंद्र रामपर ने बताया, "बथुकम्मा साड़ी कार्यक्रम के तहत, हमें केवल तीन महीने काम मिलता है और बाकी नौ महीने हम बेरोजगार रहते हैं...महंगाई बढ़ गई है। हम किराया देने और जरूरत की चीजें खरीदने में असमर्थ हैं। हम उस पार्टी के लिए मतदान करेंगे, जो हमारे लिए पूरे साल काम सुनिश्चित करेगी।"

बथुकम्मा साड़ी योजना-2017 में बुनकरों को समर्थन देने और महिलाओं को एक छोटा सा उपहार देने के दोहरे लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी। योजना के तहत पावरलूम कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 12 घंटे के काम के लिए हर हफ्ते पांच हजार रुपए दिए जाते हैं।

जब कार्यक्रम शुरू किया गया था, तब छह महीने तक काम मिलता था और अब ये घटकर तीन महीने रह गया है।

एक और कारीगर श्रीनिवास ने अफसोस जताते हुए कहा, "केटीआर का कहना है कि वह हमारे लिए यह योजना लाए हैं... यह कम से कम सात से आठ महीने के लिए होनी चाहिए। अगर हमें पूरे साल काम मिलता है, तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।"

...और भी कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं कारीगर

कई कारीगरों की शिकायत है कि उन्हें यार्न सब्सिडी और दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, बुनकर समुदाय में भी दलित हैं, लेकिन दलित बंधु योजना उन तक नहीं पहुंच रही है। यहां तक कि कारीगर को पेंशन भी नहीं दी जाती है।

एक और कारीगर वेंकटेश ने कहा, "सरकार ने वादा किया था कि पावरलूम कार्यकर्ताओं को मालिक बनाया जाएगा, लेकिन इसे 10 सालों में लागू नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि इसे लागू किया जाए।"

इस विधानसभा क्षेत्र में बुनकरों के बीच व्याप्त असंतोष को देखते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मौके को अपने पक्ष में भुनाने के प्रयास में हैं।

KTR के खिलाफ चौथी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार 62 साल के केके महेंद्र रेड्डी एक यार्न डिपो लगाने के वादे के साथ बुनकर समुदाय के बीच अपनी पैठ बना रहे हैं। ये वादा सिरसिला के बुनकरों की प्रमुख समस्याओं का समाधान करने के लिए बेहद कारगर है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार रानी रुद्रमा रेड्डी एक पावरलूम क्लस्टर का वादा कर रही हैं।

क्या है वोटों का खेल?

कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार रेड्डी समुदाय से हैं, जिनके मतदाताओं की संख्या सिरसिला में लगभग 23,000 है, जबकि केटीआर की वेलामा जाति के मतदाता केवल 4,000 हैं। एक वर्ग का अनुमान है कि केटीआर असंतोष के बीच बेहद कम अंतर से चुनाव जीत सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।