Telangana Voting 2023: BRS नेता के. कव‍िता के ख‍िलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई श‍िकायत, जानें क्या है आरोप

Telangana Voting 2023: केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
BRS सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला

Telangana Voting 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के. कविता (K. Kavitha) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मतदान के दिन अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे। तेलंगाना कांग्रेस के नेता जी निरंजन ने गुरुवार को कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उन पर मतदान के दिन "वोट मांगकर" आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

चुनाव आयोग समन्वय समिति के अध्यक्ष जी निरंजन ने कहा, ''कविता ने लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट करने की अपील करके चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। बंजारा हिल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कविता ने मतदाताओं से BRS के लिए वोट करने की अपील की जो कि कोड का उल्लंघन है।"

36.68 फीसदी मतदान


चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, तेलंगाना में दोपहर 1:00 बजे तक 36.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार सुबह 11 बजे तक लगभग 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतारों में खड़े देखा गया।

दिग्गजों ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव, उनकी बहन और विधान पार्षद के. कविता, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सुबह सात बजे मतदान आरंभ होने के बाद शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, अभिनेता चिरंजीवी, वेंकटेश और अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी सुबह मतदान किया।

सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने राज्य की सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बीजेपी और उसकी सहयोगी जनसेना क्रमश: 111 और आठ सीटों पर किस्मत आजमा रही हैं। जबकि कांग्रेस ने 118 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को दी है। ओवैसी की पार्टी ने हैदराबाद की 9 विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भारत के लोकतंत्र की सराहना करते हुए, तेलंगाना में बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे और शराब के वितरण को गलत बताते हुए रेड्डी ने मतदाताओं से निडर होकर और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का आग्रह किया।

रामा राव ने तेलंगाना के लोगों से बाहर निकलने और बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदान कर एक नागरिक के रूप में उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा किया है। राज्य के शहरी इलाकों में पूर्व में देखी गई उदासीनता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "केवल जो लोग सामने आते हैं उनकी गिनती होती है और बाकी लोगों की लोकतंत्र में कोई गिनती नहीं होती है।"

कविता ने भी किया मतदान

BRS सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं तेलंगाना के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे बाहर आएं और अपने अधिकार का उपयोग करें। क्योंकि जब आप मतदान करते हैं तो आपको हमसे सवाल करने का अधिकार होता है। जब आप मतदान करते हैं, तो आप राजनेताओं को जवाबदेह ठहरा सकते हैं।"

राजेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में मतदान करने वाले ओवैसी ने भी मतदाताओं से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा", "हमें उम्मीद है कि हम (एआईएमआईएम) अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब यह लोगों पर निर्भर है कि वे हजारों और लाखों की संख्या में वोट देने आएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें ताकि आप उन उम्मीदवारों और पार्टियों को पुरस्कृत करें जो आपके लिए काम कर रहे हैं, जो आपकी परवाह करते हैं।"

ये भी पढ़ें- Telangana Election Voting Live: तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 36% वोटिंग, सीएम KCR ने अपने पैतृक गांव में किया मतदान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया जहां वह पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने कहा कि उसने मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के संज्ञान में बीआरएस नेता कविता द्वारा लोगों से बीआरएस को वोट देने की अपील कर चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने की बात लाई है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 30, 2023 3:00 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।