Telangana Election 2023: तेलंगाना में ‘घर पर ही मतदान’ (voting at home) करने की प्रक्रिया 33 जिलों में से ज्यादातर में शुरू हो चुकी है और ये 26 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विकास ने मंगलवार देर रात जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "21 नवंबर से ज्यादातर जिलों में घर पर ही मतदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाकी सभी जिलों में भी इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और 26 नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। घर पर वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जताई है और उन्हें इस तरह की सुविधा देने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की है।"
तेलंगाना में पहली बार, 80 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, ये सुविधा नागरिकों के इच्छा से ही उन्हें दी जाएगी।
रिलीज में कहा गया है कि विकास राज ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आयुक्त, सभी जिला चुनाव अधिकारियों और सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ शुरुआती चुनाव गतिविधियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की।
CEO ने घर पर मतदान करने की सुविधा की स्थिति की समीक्षा की। तेलंगाना में यह सुविधा पहली बार दी जा रही है।
तेलंगाना राज्य में 43.96 लाख नए मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) तैयार किए किए जाने हैं, जिनमें से 40.72 लाख तैयार हो गए हैं। बाकी की छपाई दो दिनों में पूरी हो जाएगी।
इसमें कहा गया है कि डाक विभाग की तरफ से अब तक 27 लाख मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं और बाकी अगले पांच दिनों में वितरित किए जाएंगे।
राज्य में BJP, सत्तारूढ़ BRS और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में, भारत राष्ट्र समिति (BRS), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नाम से जाना जाता था, उसने 119 में से 88 सीटें जीतीं, कुल वोट शेयर का 47.4 प्रतिशत हासिल किया।