Telangana Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है। चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "BJP, बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है। KCR (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किए हैं, (सत्ता में आने पर) BJP सरकार उनकी जांच कराएगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने BRS के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले से संकल्प ले रखा है।
कांग्रेस और BRS पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को 'बर्बाद' करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते।" PM मोदी ने कहा कि तेलंगाना का BJP में विश्वास है। तेलंगाना के लोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री BJP से होगा।
महबूबाबाद के अलावा तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने करीमनगर में भी एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो गया है। अपनी हार सामने देख एक तरफ KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है... कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना है।
पीएम मोदी ने रैली के दौरान KCR परिवार पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां कानून-व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे। आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां PFI जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है। पीएम ने कहा कि BRS ने यहां की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
हैदराबाद का नाम बदलने का वादा
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा।
रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "BJP सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा। मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। BJP सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा।"