Telangana Elections 2023: केंद्रीय मंत्री का वादा- बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे

Telangana Elections 2023: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा। रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "BJP सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा। मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। BJP सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा।"

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि BJP सत्ता में आई तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है

Telangana Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा। रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "BJP सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा। मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। BJP सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा।"

रेड्डी ने कहा कि मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई BJP ने नहीं बल्कि DMK सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी सभाओं में कहा है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर और महबूबनगर का नाम पालामुरु कर देना चाहिए।


BJP तेलंगाना को BRS के चंगुल से छुड़ाएगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चंगुल से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है। चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "BJP, बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को बाहर निकालने को अपनी जिम्मेदारी मानती है…KCR (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने यहां जो भी घोटाले किये हैं, (सत्ता में आने पर) BJP सरकार उनकी जांच कराएगी।"

प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने BRS के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले से संकल्प ले रखा है।

ये भी पढ़ें- 'बीजेपी के साथ दोस्ती करना चाहते थे KCR', पीएम मोदी का तेलंगाना के सीएम पर बड़ा आरोप

कांग्रेस और BRS पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को 'बर्बाद' करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते।" PM मोदी ने कहा कि तेलंगाना का BJP में विश्वास है। तेलंगाना के लोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री BJP से होगा।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।