Telangana assembly elections results 2023: तेलंगाना में 119 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस के हिस्से में 64, भारत रक्षा समिति (BRS) के हिस्से में 40, बीजेपी के हिस्से में 9 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं 6 सीटें अन्य पार्टियों/उम्मीदवारों को जाती दिख रही हैं। ऐसे में तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की राह खुलती नजर आ रही है। हालांकि स्टार कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin), जुबली हिल्स से 1648 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्हें मतगणना के 10वें चरण के बाद अब तक 25,923 वोट मिले हैं। जुबली हिल्स सीट पर अजहरुद्दीन की टक्कर प्रमुख रूप से BRS के मगंती गोपीनाथ से है।