Telangana assembly elections results 2023: कांग्रेस के स्टार कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन 1648 वोटों से पीछे, गजवेल से के. चंद्रशेखर राव आगे

जुबली हिल्स सीट पर अजहरुद्दीन की टक्कर प्रमुख रूप से BRS के मगंती गोपीनाथ से है। तेलंगाना सरकार में मंत्री और सिरसिल्ला से BRS के उम्मीदवार केटी रामा राव 27,920 वोटों से आगे चल रहे हैं। तेलंगाना के मौजूदा सीएम और BRS उम्मीदवार के. चंद्रशेखर राव दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें दौर की गिनती के बाद गजवेल में वह 9766 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की राह खुलती नजर आ रही है।

Telangana assembly elections results 2023: तेलंगाना में 119 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस के हिस्से में 64, भारत रक्षा समिति (BRS) के हिस्से में 40, बीजेपी के हिस्से में 9 सीटें जाती दिख रही हैं। वहीं 6 सीटें अन्य पार्टियों/उम्मीदवारों को जाती दिख रही हैं। ऐसे में तेलंगाना में कांग्रेस की जीत की राह खुलती नजर आ रही है। हालांकि स्टार कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin), जुबली हिल्स से 1648 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्हें मतगणना के 10वें चरण के बाद अब तक 25,923 वोट मिले हैं। जुबली हिल्स सीट पर अजहरुद्दीन की टक्कर प्रमुख रूप से BRS के मगंती गोपीनाथ से है।

गोपीनाथ को अभी तक 27571 वोट मिले हैं। बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी 10141 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 10 राउंड्स की गिनती पूरी हो चुकी है और कुल 26 राउंड की गिनती होनी है। यानी अभी 16 राउंड की काउंटिंग बाकी है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कुल 15 विधानसभा सीटें हैं। इन्हीं में से एक सीट है जुबली हिल्स, जो एक हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी है।

बाकी प्रमुख कैंडिडेट्स की स्थिति


तेलंगाना सरकार में मंत्री और सिरसिल्ला से BRS के उम्मीदवार केटी रामा राव 27,920 वोटों से आगे चल रहे हैं। 7वें चरण की गिनती पूरी होने के बाद तक उनके हिस्से में 67,771 वोट आए थे। तेलंगाना के मौजूदा सीएम और BRS उम्मीदवार के. चंद्रशेखर राव दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें दौर की गिनती के बाद गजवेल में वह 9766 वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे। उन्हें कुल 31,631 वोट मिले थे। राव ने साल 2018 में कांग्रेस के वांतेरू प्रताप रेड्डी को 58000 वोटों के अंतर से हराकर गजवेल सीट जीती थी। इस बार गजवेल में उनके सामने बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर और कांग्रेस की ओर से थुमकुंता नरसा रेड्डी हैं।

Election Results 2023 LIVE: कांग्रेस के खाते में सिर्फ तेलंगाना, BJP ने दो और राज्यों को अपने 'डबल इंजन' में जोड़ा

हालांकि कामारेड्डी सीट पर राव, कांग्रेस के रेवंत रेड्डी से पीछे चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी 10वें दौर की गिनती के बाद 2207 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 32,950 वोट मिले हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।