Telangana polls: तेलंगाना में चुनाव आयोग ने खारिज किए 606 उम्मीदवारों के नामांकन, मैदान में 2,290 प्रत्याशी

Telangana polls 2023: आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है। सेरिलिंगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक करीब 7.32 लाख मतदाता रजिस्टर्ड है। जबकि भद्राचलम निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 1.49 लाख मतदाता हैं। मतदान की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
Telangana polls: तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा

Telangana Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग ने बताया कि तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र वैध पाए गए। जबकि 606 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसके मुताबिक 13 नवंबर को नाम वापस लेने से पहले 606 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को विभिन्न आधारों पर खारिज कर दिया गया।

चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी होने के साथ 3 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो 10 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख तक जारी रही। चुनाव कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। गजवेल विधानसभा सीट से सबसे अधिक 145 उम्मीदवारों ने कुल 154 नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से 13 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

भारत राष्ट्र समिति (BRS) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) गजवेल से दोबारा निर्वाचित होने के लिए मैदान में हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके खिलाफ इस सीट से अपने नेता एटाला राजेंद्र को प्रत्याशी बनाया है।


कामारेड्डी एक अन्य सीट है जहां से राव चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 92 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिनमें से छह उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

मतदाताओं की संख्या

आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है। सेरिलिंगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक करीब 7.32 लाख मतदाता रजिस्टर्ड है। जबकि भद्राचलम निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 1.49 लाख मतदाता हैं।

मतदान की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं के राज्य में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भारत राष्ट्र समिति उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राज्य का तूफानी दौरा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना के साथ चुनाव पूर्व समझौता किया और उसके लिए आठ सीट छोड़ी है।

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त, 17 नवंबर को EVM में कैद होगी 2,533 प्रत्याशियों की किस्मत

कांग्रेस ने सीट-बंटवारे के समझौते के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है। राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस सभी 119 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि असदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के साथ नौ सीट पर उसका दोस्ताना मुकाबला है।

 

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 16, 2023 3:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।