भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) की ‘बिहार डीएनए’ (Bihar DNA) टिप्पणी की बृहस्पतिवार को आलोचना की। ये मांग की कि कांग्रेस समेत विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन के सदस्य इसकी निंदा करें और नवनियुक्त मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहें। रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) में ‘बिहारी जीन’ है और उन्होंने संकेत दिया था कि वह KCR की तुलना में राज्य के लिए बेहतर विकल्प हैं।
उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "मेरा DNA तेलंगाना का है। KCR का DNA बिहार का है। वह बिहार के रहने वाले हैं। KCR की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए। तेलंगाना का DNA बिहार के DNA से बेहतर है।"
BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेड्डी की टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक, विभाजनकारी और अहंकारी’ करार दिया और मांग की कि कांग्रेस और ‘INDIA’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के बाकी सदस्य इसकी निंदा करें।
'क्या वह देश को तोड़ना चाहते हैं?'
उन्होंने बिहार के लोगों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने के लिए रेड्डी से भी माफी मांगने को कहा। प्रसाद ने संसद परिसर में कहा, "मैं उनकी टिप्पणी की निंदा करता हूं।"
उन्होंने कहा, "क्या वह देश को तोड़ना चाहते हैं? यहां बड़ा सवाल ये है कि INDIA गठबंधन के सदस्य चुप क्यों हैं। नीतीश कुमार ने अब तक (रेड्डी की टिप्पणी पर) कुछ क्यों नहीं कहा? बिहार में कांग्रेस के सदस्य क्या कर रहे हैं?"
प्रसाद ने रेड्डी की टिप्पणी पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, "आपके मुख्यमंत्री एक क्षेत्र के DNA को कमजोर बताते हैं और अपनी ही पार्टी के नेताओं (जो बिहार में हैं) के खिलाफ बहुत शर्मनाक जातिवादी टिप्पणी करते हैं, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। अगर कांग्रेस पार्टी को देश में एकता के महत्व की थोड़ी सी भी समझ है, तो उसे इसकी निंदा करनी चाहिए।"
बक्सर से BJP सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि रेड्डी की ‘तुच्छ’ टिप्पणी से बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसका जवाब देने की मांग की।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता देश में गंदा माहौल बना रहे हैं... जिस तरह की ओछी टिप्पणी कांग्रेस नेता ने की है... (तेलंगाना के) मुख्यमंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसपर लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।"
BJP सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी रेड्डी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा और मांग की कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहें।
उन्होंने कहा, "INDIA गठबंधन के सदस्य हिंदू धर्म और सनातन धर्म का अपमान करते रहे हैं। अब वे ‘बिहार DNA’ पर आ गए हैं। क्या ये कहना सही है कि तेलंगाना DNA बिहार के DNA से बेहतर है और वे दूसरे राज्य के लोगों के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करें?"