तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री बने रेवंत रेड्डी, मल्लू बी. विक्रमार्क होंगे डिप्टी CM, 11 विधायकों ने भी ली शपथ

मल्लू बी. विक्रमार्क ने तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं। रेवंत रेड्डी तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री और राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने। 2014 में तत्कालीन आंध्र प्रदेश अलग होने के बाद तेंलगाना अपने अस्तित्व में आया और तब से लगातार KCR ही मुख्यमंत्री थे

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री बने रेवंत रेड्डी, 12 विधायकों समेत मल्लू बी. विक्रमार्क ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) ने गुरुवार को तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री (CM) के रूप में शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने रेवंत रेड्डी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया यहां एलबी स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल हुए।

मल्लू बी. विक्रमार्क ने तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं।

रेवंत रेड्डी तेलंगाना के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री और राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने। 2014 में तत्कालीन आंध्र प्रदेश अलग होने के बाद तेंलगाना अपने अस्तित्व में आया और तब से लगातार KCR ही मुख्यमंत्री थे। राज्य चुनाव में 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अकेले बहुमत से 64 सीटें जीतीं।


टीम रेवंत रेड्डी: इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद शपथ

यहां उन विधायकों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने गुरुवार को रेवंत रेड्डी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्री पद की शपथ ली

  • - भट्टी विक्रमार्क मल्लू - उपमुख्यमंत्री
  • - नालामाडा उत्तम कुमार रेड्डी
  • - सी दामोदर राजनरसिम्हा
  • - कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी
  • - दुद्दिला श्रीधर बाबू
  • - पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
  • - पूनम प्रभाकर
  • - कोंडा सुरेखा
  • - डी अनसूया सीताक्का
  • - तुम्मला नागेश्वर राव
  • - जुपल्ली कृष्णा राव
  • - गद्दाम प्रसाद कुमार

तेलंगाना में ज्यादातर कांग्रेस विधायकों की पहली पसंद हैं रेवंत रेड्डी, एक या दो डिप्टी CM बनाने पर भी विचार कर रही पार्टी

जहां रेवंत रेड्डी ने चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद ही शपथ ली, तो वहीं कांग्रेस ने पूछा कि BJP की तरफ से जीते गई राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्तान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा करने में इतनी देरी क्यों हो रही है?

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।