Telangana Election Result 2023: तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर तेलंगाना के नए सीएम पद की शपथ लेगें। कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को इसका आधिकारिक ऐलान किया गया। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना विधायक दल के नए CLP के रूप में रेवंत रेड्डी के साथ जाने का फैसला किया है।'' तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने NDTV से बातचीत में रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी थी।राहुल गांधी ने कहा, "निर्णय ले लिया गया है।" उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रेवंत रेड्डी को शीर्ष पद के लिए चुना गया है। यह निर्णय दिल्ली में एक बैठक के दौरान लिया गया जिसमें राहुल गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य लोग शामिल हुए। तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने अपने दल की प्रमुख नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताते हुए कहा कि सरकार गठित करने के बाद उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
शुरु से ही मुख्यमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे रेड्डी ने चुनाव में कांग्रेस के सहयोगियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलंगाना जन समिति को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रगति भवन का नाम बदलकर 'प्रजा भवन' कर दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) से महज दो फीसदी ज्यादा वोट पाकर बड़ी जीत हासिल की।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 119 सदस्यीय विधानसभा की 64 सीट पर जीत हासिल की और उसे 39.40 प्रतिशत वोट मिले। वहीं, 39 सीट पर जीत हासिल करने वाली BRS का मत प्रतिशत 37.35 प्रतिशत रहा।
साल 2018 के चुनाव में BRS को 47 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इस बार हुए चुनाव में उसे लगभग 10 प्रतिशत वोट का नुकसान हुआ। वहीं, कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं।