Telangana Elections: मुख्यमंत्री केसीआर ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस चीफ बोले- लोगों की उम्मीदों को करेंगे पूरा

रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस की जीत ‘तेलंगाना के शहीदों’ को समर्पित है। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राज्य में पार्टी को मजबूती प्रदान की। कांग्रेस द्वारा दी गई ‘छह गारंटी’ और राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं द्वारा किए गए अन्य वादों को भी पार्टी पूरा करेगी

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लगा है।

Telangana Elections : तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इस बीच मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज रविवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। BRS के कार्यकारी अध्यक्ष रामाराव ने यह जानकारी दी है। दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने अपने दल की प्रमुख नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार जताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि सरकार गठित करने के बाद उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी।

भारत जोड़ो यात्रा से मिला फायदा : रेड्डी

रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की जीत ‘तेलंगाना के शहीदों’ को समर्पित है। रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने राज्य में पार्टी को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा दी गई ‘छह गारंटी’ और राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं द्वारा किए गए अन्य वादों को भी पार्टी पूरा करेगी।


रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी की जीत पर भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव की शुभकामनाओं का स्वागत किया और कहा कि वह लोगों को सुशासन देने में बीआरएस के सहयोग की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों का जनादेश है। हमें पोस्टमॉर्टम करने की जरूरत नहीं है। सब कुछ ठीक रहता है, तभी आपको वह जादुई नंबर मिलेगा। सीधी बात यह है कि वे (लोग) बदलाव चाहते थे। वे केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) को हराना चाहते थ। उन्होंने केसीआर को हरा दिया है। बस इतना ही।”

रेड्डी ने कहा कि लोगों ने विपक्ष की भूमिका तय कर दी है और कांग्रेस जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीआरएस के सहयोग की उम्मीद करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि लोकतांत्रिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के लिए बीआरएस आगे आएगी।’’ मुख्यमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे रेड्डी ने चुनाव में कांग्रेस के सहयोगियों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलंगाना जन समिति को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रगति भवन का नाम बदलकर ‘प्रजा भवन’ कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 49 सीट जीत चुकी है, जबकि 15 सीट पर आगे है। वहीं, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 26 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 13 सीट पर उसे बढ़त हासिल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीट जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।