Rajsthan Exit Poll: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। तमाम चुनावी एजेंसियां बीते 25 नवंबर को राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर अपने सर्वे जारी कर रही हैं। राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कडा मुकाबला है। हालांकि अगर 'जन की बात' एग्जिट पोल (Jan Ki Baat Exit Poll) के नतीजों के माने तों, राजस्थान में इस बार बीजेपी की स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन सकती है। राजस्थान में बहुमत छूने के लिए 101 सीटों का आंकड़ा चाहिए होता है।
'जन की बात' एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है। इसे 100 से 124 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुआई वाली कांग्रेस को इस चुनाव में 62 से 85 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ सकता है। 'जन की बात' एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में अन्य को इस बार 14 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं।
BJP को इसलिए भी हैं उम्मीदें
करणपुर विधानसभा सीट पर बाद में होता मतदान
राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर बीते 25 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव हुए थे। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। चुनाव आयोग इस सीट पर बाद में चुनाव कराएगा। राज्य की 200 सीटों में से 25 सीटें अनुसूचित जाति के लिए, 34 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे।