Rajasthan New CM: मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तरह ही राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नया चेहरा पेश किया। पार्टी ने भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री (New CM) बनाने का ऐलान किया। साथ ही दो उप-मुख्यमंत्री भी नियुक्त किए हैं। दिया कुमारी (Diya Kumari) और डॉ. प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी CM बनाया गया है।
राजस्थान में नवनिर्वाचित BJP विधायकों की बैठक औपचारिक रूप से भजन लाल शर्मा के नाम पर मोहर लगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े ने जयपुर में विधायक दल की बैठक की।
भजन लाल शर्मा जयपुर शहर के तहत सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया है।
राजस्थान के लिए BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक, राजनाथ सिंह ने कहा, "भजनलाल शर्मा को राजस्थान BJP विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है। साथ ही दो डिप्टी सीएम होंगे- दीया सिंह और डॉ. प्रेम चंद बैरवा। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।"
ऐसा लगता है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के चुनाव बीजेपी ने जातिगत समीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया। राजस्थान के निर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ब्राह्मण हैं। निर्वाचित उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी एक राजपूत हैं, जबकि दूसरे निर्वाचित उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा अनुसूचित जाति (SC) से हैं।
पहली बार बने विधायक और अब CM
पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भजन लाल शर्मा चार बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव भी रहे।
2023 के राजस्थान विधान सभा चुनाव के बाद, उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतर से हराकर अपना कुर्सी सुरक्षित किया।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, जो इस पद की दौड़ में सबसे आगे थीं, उन्होंने विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने भजन लाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। भजन लाल शर्मा को RSS और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का भी करीबी माना जाता है।