Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को हो रही वोटिंग के दौरान चूरू जिले में झड़प की खबर आई है। जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान हाथापाई हो गई। पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खोखर का आरोप है कि उनके साथ करीब 5-7 लोगों ने मारपीट की। न्यूज एजेंसी ANI का कहना है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह झड़प राजकीय अंजुमन विद्यालय पोलिंग बूथ पर हुई और इसकी सूचना मिलने के बाद वहां भारी पुलिस बल पहुंचा। बता दें कि सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवा का मुकाबला कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा से है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के कई दिनों के व्यस्त प्रचार अभियान के बाद शनिवार 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर की मृत्यु के बाद करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस बार के चुनाव में 51,890 मतदान केंद्रों पर कुल 5,26,90,146 मतदाता, उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राजस्थान में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा के हिस्से में 73 सीटें आई थीं। कांग्रेस के अशोक गहलोत ने बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से मुख्यमंत्री का पद संभाला था। इस बार के चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस एक और कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जबकि भाजपा राजस्थान की सत्ता में आने की कोशिश में है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.74% मतदान किया जा चुका था।