Get App

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत की 5 अहम वजहें

राजस्थान में बीजेपी जहां जीत का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस हार के कारणों की तलाश में जुटी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राधे और बीजेपी आलाकमान के बीच मतभेद के बावजूद पार्टी ने राज्य में शानदार वापसी की है। अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनओं के बावजूद बीजेपी के सत्ता में आने की कुछ खास वजहें हैं। हम आपको ऐसे ही 5 वजहों के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 9:11 PM
Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत की 5 अहम वजहें
राजस्थान चुनाव सीधे तौर पर पीएम-सीएम का मुकाबला था।

राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) जहां जीत का जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस हार के कारणों की तलाश में जुटी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राधे और बीजेपी आलाकमान के बीच मतभेद के बावजूद पार्टी ने राज्य में शानदार वापसी की है। अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनओं के बावजूद बीजेपी के सत्ता में आने की कुछ खास वजहें हैं। हम आपको ऐसे ही 5 वजहों के बारे में बता रहे हैं।

1] गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं पर भारी पड़ा मोदी का जलवा

राजस्थान चुनाव सीधे तौर पर पीएम-सीएम का मुकाबला था, जहां अहम सवाल यह था कि क्या मोदी का जादू, 'जादूगर' गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं के आगे टिक पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव को दो दिग्गजों के बीच मुकाबले में तब्दील कर दिया और ऐसा लगता है कि उनकी अपील और उनका चुनाव प्रचार बीजेपी की सत्ता में वापसी कराने में सफल रहा। चुनावी साल में मोदी ने राजस्थान का ताबड़तोड़ दौरा कर राज्य के हर हिस्से में रैलियों को संबोधित किया। कैंपेन के आखिरी चरण में उनका शानदार रोड शो देखने को मिला और इस तरह से उनकी मेहनत रंग लाई।

2] राजे की चुनौती से निपटने में पार्टी ने दिखाई समझदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें