Rajasthan Chunav Results 2023: राजस्थान के सरदारपुरा से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Wins in Sardarpura) जीत गए हैं। इसके अलावा झालरापाटन विधानसभा सीट पर बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव हार गए हैं। उन्हें आमेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत शर्मा ने हराया है। राजस्थान में इस बार भी राज बदलने की परंपरा कायम रहती नजर आ रही है। अब तक हुए वोटों की गिनती में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है।