Get App

Rajasthan Election Result 2023: नतीजों से पहले ही बागियों और मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों को साधने में लगीं पार्टियां

Rajasthan Election Result 2023: राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने इस बात की पूरी तैयारी की है कि चुनाव जीतने वाले निर्दलीय और बागी उम्मीदवार उनके खेमे में आएं। एग्जिट पोल पूर्वानुमानों पर भरोसा किया जाए, तो राज्य में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। अगर किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है, तो निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की भूमिका अहम हो जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 7:31 PM
Rajasthan Election Result 2023: नतीजों से पहले ही बागियों और मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों को साधने में लगीं पार्टियां
Rajasthan Election Result 2023: नतींजों से पहले ही बागियों और मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों को साधने में लगीं पार्टियां

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और व‍िपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतगणना से पहले बागी और मजबूत दिख रहे निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में वोटों की गिनती (Vote Counting) रविवार को होगी। इन सीटों पर कुल मिलाकर 1862 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने इस बात की पूरी तैयारी की है कि चुनाव जीतने वाले निर्दलीय और बागी उम्मीदवार उनके खेमे में आएं। एग्जिट पोल पूर्वानुमानों पर भरोसा किया जाए, तो राज्य में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। अगर किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है, तो निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की भूमिका अहम हो जाएगी।

इस विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के लगभग 40 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर बागी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। ये मुलाकात एग्जिट पोल के पूर्वानुमान जारी होने के बाद हुई। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी राज्यपाल से मिलीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें