Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतगणना से पहले बागी और मजबूत दिख रहे निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में वोटों की गिनती (Vote Counting) रविवार को होगी। इन सीटों पर कुल मिलाकर 1862 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।