Rajasthan Exit Poll: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि एग्जिट पोल (Exit Poll) में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा कि राजस्थान में उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है, और BJP का ध्रुवीकरण का प्रयास सफल नहीं रहा, इसलिए हमारी जीत होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाया और ये दावा भी किया कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर ‘समझदार लोग’ विद्रोह करेंगे।
राजस्थान में 199 सीटों के लिए गत 25 नवंबर को मतदान हुआ। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
चुनाव नतीजों की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल कुछ भी आए, सटोरिये कुछ भी कह दें, मीडिया सर्वे में कुछ भी कहा जाए, मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
उन्होंने ये दावा भी किया कि पांच राज्यों में बीजेपी कहीं भी नहीं जीत रही है।
उनका कहना था, "इस बार राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकार फिर से बनाएगी। यह पहली सरकार है जिसके खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल नहीं है। मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक राय है, यहां तक कि भाजपा का वोटर भी कहेगा कि (मुख्यमंत्री ने) काम करने में कोई कमी नहीं रखी है।"
गहलोत ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्र के मंत्रियों, सभी ने डराने वाली, तनाव पैदा करने वाली भाषा बोली...ये लोग राजस्थान में सरकार गिराने में विफल रहे, ये दर्द उनके दिल में छिपा हुआ है। इसलिए उन्होंने ये योजना बनाई कि किसी भी तरह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर नहीं बनने देना है।"
उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये प्रयास सफल नहीं हुआ, इसलिए कांग्रेस की सरकार बनेगी।
विधायकों और सांसदों से संबंधित एक अदालत की तरफ से राहुल गांधी को समन किए जाने पर गहलोत ने कहा, "राहुल जी पर जो लोग हमला बोल रहे हैं, उनको 2024 में महंगा पड़ेगा। मोदी जी का प्रभाव अब वो नहीं रहा जो पहले होता था।"
उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, "मोदी जी ने गुजरात में (2017 के चुनाव में) कहा था कि एक मारवाड़ी मुझे हराने के लिए आया है, मैं कहां जाऊंगा, मुझे जिताओ। अब दो गुजराती राजस्थान में आ गए, अब मैं कहता हूं कि भाइयों और बहनो मैं कहां जाऊंगा, मुझे जिताओ।"
गहलोत ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से किसी के खिलाफ नहीं हूं। मेरा मानना है कि लोकतंत्र में कार्यक्रम, नीतियों और सिद्धांतों के आधार पर चुनाव होना चाहिए।"
गहलोत ने दावा किया, "आज नहीं तो कल, BJP के समझदार लोग बगावत करेंगे। उन्हें बगावत करनी चाहिए। अगर बगावत नहीं करेंगे, तो वो भी दोष के भागीदार होंगे।"