Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को कहा कि राज्य के लोग अशोक गहलोत सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 2018 में किए गए एक भी वादे को उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान में ऐसा बदलाव होगा कि इतिहास बन जाएगा। बता दें कि राजस्थान के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को मतदान होगा। जिलों में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केंद्रों पर 5,26,90,146 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
शेखावत ने न्यूज एजेंसी ANI कहा, "...राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखा किया। 2018 में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया... परिवर्तन के संकल्प के साथ जनता जुटी है, अबकी बार राज बदलेगा और इतनी बुरी तरह बदलेगा कि एक नया इतिहास बनेगा।" केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "2013 में जब बीजेपी को 163 सीट मिली थी और कांग्रेस 21 पर सिमट गई थी, तब भी उन्हें (अशोक गहलोत) करंट का स्पंदन महसूस हुआ था। तब वे यह भांप नहीं पाए थे कि वे जो स्पंदन महसूस कर रहे थे, वह उनकी सरकार को हटाने की सुनामी थी। अभी भी ऐसी ही स्थिति है।"
इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा, "मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी।" पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने टोंक में पत्रकारों से कहा, "मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मेरी चिंता मेरी पार्टी, मेरी जनता करेगी और हम उसके प्रति समर्पित हैं।"
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को एक रैली में सचिन पायलट के संदर्भ में कहा, "गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।"
पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया, बहुत आरोप लगाए गए। लेकिन उन्होंने हमेशा अपना संयम ना खोने और जनता के बीच एक मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की कोशिश की। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए पायलट ने कहा, "विचारधारा को लेकर हमारा जो संघर्ष है उसमें हम लोग जीतकर आएंगे और देशभर में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी।"