Rajasthan Election 2023 LIVE: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव और मतदान से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स पढ़ें Moneycontrol Hindi पर...
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शाम छह बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तथा अभी मतदान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें अगर डाक मत पत्रों का प्रतिशत मिला लिया जाए तो मतदान प्रतिशत 69 प्रतिशत से अधिक हो जाता है। उनका कहना था कि हालांकि अब भी अनेक जगह मतदाता मतदा
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शाम छह बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तथा अभी मतदान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें अगर डाक मत पत्रों का प्रतिशत मिला लिया जाए तो मतदान प्रतिशत 69 प्रतिशत से अधिक हो जाता है। उनका कहना था कि हालांकि अब भी अनेक जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं, जिनके वोट डाले जाने के बाद ही मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक 6 बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं उन सभी को वोट डालने की अनुमति होगी। राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इससे साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 74.06 प्रतिशत रहा था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को जोधपुर में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। गहलोत अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।
मतदान के बाद उन्होंने कहा, "राजस्थान में जो माहौल है उसके अनुसार हम कह सकते हैं कि सरकार हमारी बनेगी। राजस्थान में ‘अंडरकरंट’चल रहा है।"
सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का विश्वास जताया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने वोट डालने से पहले विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। पायलट ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान जनता के मुद्दों पर केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा बेनकाब हो गई है।
BJP नेता सतीश पूनिया ने कहा कि लोग राजस्थान में 'डबल इंजन' सरकार बनाने के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से देश में जो बदलाव आना शुरू हुआ, वह जारी है और मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
पूनिया ने जयपुर में से कहा, ''मेरा मानना है कि लोग ‘डबल इंजन’ सरकार के लिए वोट करेंगे जिसकी राजस्थान में जरूरत है।''
राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए शनिवार को मतदान (Voting) हो रहा है। राज्य में आज मतदान शुरू होते ही, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मतदाताओं से अंतिम अपील की, उनसे आग्रह किया कि वे "किसी भी गलती को नजरअंदाज करें" और "राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए" मतदान करें।
इस बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X पर लोगों से वोट करने की अपील की। ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत की मांग करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को एक रिकॉर्ड बनाना चाहिए। उन्होंने पहली बार मतदान करने वालों को भी बधाई दी।
BJP का लक्ष्य सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) को सत्ता से बाहर करना है, जो राज्य में वैकल्पिक सरकारों के चलन को बदलने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है, जहां इन दोनों पार्टियों के नेताओं का आक्रामक चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार शाम थम गया। इसके बाद प्रत्याशियों ने घर घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने बताया कि इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं।
वहीं बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होने जा रहे मतदान के वास्ते चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य में कुल मिलाकर 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, राजीव शर्मा के अनुसार पुलिस ने राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र मतदान करवाने तथा भयमुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की है।