Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में फेल हो गया ED का प्रयोग' CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Rajasthan Election 2023: जयपुर में 1410 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में हालात बहुत गंभीर हैं। हम कहते रहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं...इनकम टैक्स, ED और CBI दबाव में हैं... उन्हें नहीं चाहते हुए भी जाना पड़ता है.. घरों में घुसना पड़ता है। तंग करते हैं

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: CM गहलोत ने ERCP के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

Rajasthan Election 2023: केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भी प्रयोग करके देख लिया, लेकिन यह विफल हो गया। जयपुर में 1410 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण करते हुए गहलोत ने ये बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, "देश में हालात बहुत गंभीर हैं। हम कहते रहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं...इनकम टैक्स, ED और CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) दबाव में हैं... उन्हें नहीं चाहते हुए भी जाना पड़ता है.. घरों में घुसना पड़ता है। तंग करते हैं।'

हाल ही में की गई ED की कुछ कार्रवाइयों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "राजस्थान में भी प्रयोग करके देख लिया फेल (असफल) हो गए।"


उन्होंने कहा, "अखबारों में ED की बातें चल रही थी, कहीं चांदी मिल गई, कहीं सोना मिल गया, कहीं पैसा मिल गया। इसका कौन धणी-धोरी है, इसका पता किया क्या। सरकार का मंत्री या अफसर पकड़ा गया क्या...आप सोच सकते हैं, लोकतंत्र कहां जा रहा है। हमें इसका भी मुकाबला करना होगा।"

ERCP को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर बरसते हुए गहलोत ने कहा, "प्रधानमंत्री खुद इसी जयपुर में आप लोगों से वादा किया था कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना की मांग को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखूंगा।"

Rajasthan Election 2023: 23 सितंबर को जयपुर में रैली करेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के नए दफ्तर की रखेंगे नींव

गहलोत के अनुसार उन्हें दुख है कि प्रधानमंत्री के वादे के बावजूद ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया गया है ।

किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में 25 सांसद दिए, उनको (NDA) जिताकर... मंत्री यहां का है... इतना निक्कमा नाकारा मंत्री है, वो हमारा मंत्री ...अपना जोधपुर का सांसद... क्या एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते। बहानेबाजी करते हैं, लोगों को भ्रमित करते हैं।"

उन्होंने कहा, "25 सांसद क्या कर रहे हैं .. पूछो इन सांसदों को... जनता ने आप पर विश्वास करके आपको सांसद बना दिया और आप क्या कर रहे हो। कोई जवाब नहीं इनके पास।"

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें कांग्रेस को फिर जिताने का आह्वान करते हुए गहलोत ने कहा, "इस बार सरकार रिपीट करके दिखाओ... आप देखेंगे कि रिपीट होने के बाद पांच साल में काम होगा। राजस्थान इतिहास बनाएगा।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2023 9:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।