Rajasthan Election 2023: 'चुनाव नतीजों के बाद बेंगलुरु में डेरा डालेंगे कांग्रेस विधायक' BJP सांसद का दावा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की 200 में से 199 सीट पर वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। मीणा भी सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार हैं। मीणा ने कहा, "मैंने पुष्टि कर ली है…यह सही है कि बेंगलुरु में दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं और वे उनको वहां इकट्ठा करेंगे। उनकी आदत हार्स ट्रेडिंग की (खरीद फरोख्त की) है.. वे (यह) करेंगे

अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 7:37 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: 'चुनाव नतीजों के बाद बेंगलुरु में डेरा डालेंगे कांग्रेस विधायक' BJP सांसद का दावा

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने शुक्रवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीतने वाले कांग्रेस (Congress) उम्मीदवारों के लिए बेंगलुरु के दो ‘रिसोर्ट’ बुक किए गए हैं और उसके जीतने वाले उम्मीदवार वहां डेरा डालेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' करने की आदत है। वही प्रयास अब भी किया जा रहा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव की 200 में से 199 सीट पर वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। मीणा भी सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार हैं।

मीणा ने कहा, "मैंने पुष्टि कर ली है…यह सही है कि बेंगलुरु में दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं और वे उनको वहां इकट्ठा करेंगे। उनकी आदत हार्स ट्रेडिंग की (खरीद फरोख्त की) है.. वे (यह) करेंगे।"


बीजेपी सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आए ‘एग्जिट पोल’ में एकरूपता नहीं है, क्योंकि कोई BJP को बहुमत दे रहा है, तो कुछ इसे कम दिखा रहे हैं।

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में टूटेगा रिवाज या बदलेगी सरकार? जानें क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल के नतीजे

उन्होंने कहा, "मैं खुद पूर्वी राजस्थान से चुनाव लड़ा हूं, जहां जयपुर की घाट की घूणी से लेकर भरतपुर, धौलपुर तक 28 सीट है। उनमें से 22 में मैं घूमा हूं और मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अबकी बार समीकरण BJP के पक्ष में है।"

उन्होंने कहा, "समीकरणों की दृष्टि से जो मैंने अंडरकरेंट देखा, वो BJP के पक्ष में है। जहां 2018 में मात्र एक सीट आई थी…वहीं इस बार वहां 20 सीट आ रही है। मैं बडे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि BJP को राजस्थान में 120 से ज्यादा सीट मिलेंगी।"

उन्होंने कहा, "राजस्थान की तस्वीर बदलने जा रही है। अंडरकरेंट को भाजपा के पक्ष में कहा जा सकता है क्योंकि युवा पेपर लीक से नाखुश थे, प्रत्येक (कांग्रेस विधायक) के निर्वाचन क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर था और विधायकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर थी।"

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।