राजस्थान (Rajasthan) में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तरह ही सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजाने का ऐलान किया। साथ ही पूर्व सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) और विधायक प्रेम चंद बैरवा (Prem chand Bairwa) को उनका डिप्टी बनाया गया है। पार्टी ने राजस्थान में बड़े ही तरीके से जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है, तभी तो ब्राह्मण (Brahmin) CM और राजपूत (Rajput) और दलित (Dalit) को डिप्टी CM का पद दिया है।
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री- ब्राह्मण
पहले बात करते हैं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बारे में, जो ब्राह्मण हैं। शर्मा के बारे में कहा जाता है कि वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफी करीबी हैं। उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत भी RSS के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से हुई थी।
भजनलाल BJP के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री है।
56 साल के भजन लाल शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई, जिसमें वह सबसे आखिरी पंक्ति में खड़े थे।
भजन लाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर से हैं, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि पार्टी को वो सीट जीतने लायक नहीं दिख रही थी।
दीया कुमारी, डिप्टी CM- राजपूत
जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। उन्हें मंगलवार को राजस्थान की नयी उपमुख्यमंत्री बनाया गया। दीया कुमारी राजसमंद से BJP की सांसद थीं और उन्हें जयपुर के झोटवाड़ा से विधानसभा में टिकट दिया गया था।
वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं।
51 साल की दीया जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं। भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था।
दीया कुमारी कई स्वयं सेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं। उनमें आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान और HIV+, बच्चों के लिए काम करने वाला एक गैर सरकारी संगठन (NGO) रेज शामिल है, जिसकी वह संरक्षक हैं।
प्रेम चंद बैरवा, डिप्टी CM- अनुसूचित जाति (SC)
राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री घोषित किए गए 54 साल के प्रेम चंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं। उन्हें पार्टी की राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है।
बैरवा को पार्टी की राजस्थान इकाई का दलित चेहरा माना जाता है। बैरवा राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर से PhD डिग्री होल्डर हैं।