Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 114 एवं कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी का 26, कांग्रेस का 14 और BAP (Bharat Adivasi Party) का एक प्रत्याशी चुनाव जीत चुका है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक सभी 199 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इसमें बीजेपी 114 एवं कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।