Rajasthan assembly elections results: देश में 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के तहत 3 दिसंबर को वोटों की गिनती जारी है। 5वें राज्य मिजोरम के लिए मतगणना के दिन को 3 दिसंबर से 4 दिसंबर कर दिया गया है। बाकी 4 राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी, सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश में तो बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। राजस्थान में बीजेपी 104 सीटों पर जीत चुकी है और 11 पर आगे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राजस्थान की राजनीति के प्रमुख चेहरों की बात करें तो कांग्रेस के सचिन पायलट (Sachin Pilot) टोंक विधानसभा क्षेत्र में बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं।