Get App

Rajasthan assembly elections results 2023: सचिन पायलट टोंक में बड़े अंतर से जीते, सरदारपुरा से अशोक गहलोत विजयी

साल 2013 के चुनावों में, बीजेपी उम्मीदवार अजीत सिंह मेहता ने निर्दलीय उम्मीदवार सऊद सईदी को 30,343 वोटों के अंतर से हराकर टोंक सीट जीती थी। पायलट ने 2018 में बीजेपी उम्मीदवार यूनुस खान को 54,179 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी। राजस्थान में तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 8:11 PM
Rajasthan assembly elections results 2023: सचिन पायलट टोंक में बड़े अंतर से जीते, सरदारपुरा से अशोक गहलोत विजयी
राज्य में वर्तमान में 2018 से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का शासन है।

Rajasthan assembly elections results: देश में 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के तहत 3 दिसंबर को वोटों की गिनती जारी है। 5वें राज्य मिजोरम के लिए मतगणना के दिन को 3 दिसंबर से 4 दिसंबर कर दिया गया है। बाकी 4 राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी, सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश में तो बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। राजस्थान में बीजेपी 104 सीटों पर जीत चुकी है और 11 पर आगे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राजस्थान की राजनीति के प्रमुख चेहरों की बात करें तो कांग्रेस के सचिन पायलट (Sachin Pilot) टोंक विधानसभा क्षेत्र में बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं।

उनके सामने प्रमुख प्रतिद्वंदी बीजेपी के अजीत सिंह मेहता थे। पायलट ने 29475 वोटों से जीत हासिल की है। इसके अलावा टोंक सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अशोक बैरवा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के अब्दुल लतीफ, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी (आईपीजीपी) के गणेश, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोहम्मद शोएब खान और निर्दलीय उम्मीदवार सीताराम और जगदीश प्रसाद शर्मा भी मैदान में थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें