Rajasthan assembly elections results 2023: CM अशोक गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, करारी हार की ओर कांग्रेस

गहलोत शाम 5.30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है और अभी तक सामने आए नतीजों से साफ है कि बीजेपी, राजस्थान की सत्ता में लौटने के लिए तैयार है। दोपहर तक के मतगणना रुझानों के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 8 सीटें जीत चुकी है और 106 पर आगे चल रही है

अपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब लगभग पूरी तरह साफ हो चुकी है।

Rajasthan assembly elections results 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार 3 दिसंबर की शाम को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है लेकिन तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस करारी हार दर्ज करने की ओर है, वहीं बीजेपी फिर से सत्ता में लौट रही है। बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 पर आगे चल रही है।

गहलोत ने पार्टी की हार पर कहा कि विधानसभा चुनाव के इस नतीजे की किसी को उम्मीद नहीं थी। लेकिन पार्टी ने विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार किया है। अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से विजयी हुए हैं। उन्होंने बीजेपी के महेंद्र राठौड़ को हरा दिया है। गहलोत 1998 से 2003 तक और फिर 2008 से 2013 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद साल 2018 में फिर से कांग्रेस के सत्ता में आने पर वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बने। सरदारपुरा, राजस्थान के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1998 से इस सीट पर जीत हासिल कर रहे हैं।


बीजेपी बड़ी जीत की ओर

बीजेपी राजस्थान में भारी जीत दर्ज करने जा रही है। इसे देखते हुए जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो चुका है। झालरापाटन चुनाव क्षेत्र से बीजेपी की वसुंधरा राजे 50000 वोटों से जीत चुकी हैं। जयपुर की विद्याधरनगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी ने 71000 से भी ज्यादा वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया है। झोटवाड़ा में बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर जीत गए हैं। हालांकि शाहपुरा और मंडावा में कांग्रेस के उम्मीदवारों मनीश यादव और कुमारी रीटा चौधरी ने बड़े अंतर से बीजेपी उम्मीदवारों को हराया है।

Election Results 2023 LIVE: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और MP में चल गया मोदी मैजिक, कांग्रेस को तेलंगाना

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 है। करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।