Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के धौलपुर जिले की 5 विधानसभा सीटों में एक धौलपुर विधानसभा सीटों पर सबकी निगाहें लगी हुई थी। यहां जीजा-साली अलग-अलग पार्टी से मैदान में थे जिसमें साली ने बाजी मार ली है। इस बार यह लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प थी कि जीजा और साली पिछली बार जिस पार्टी से एक-दूसरे के खिलाफ थे, इस बार दल-बदल कर फिर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में आ गए। पिछली बार भी साली शोभारानी ने बाजी मारी थी और इस बार भी। पिछली बार यानी 2018 में जीजा डॉ शिव चरण सिंह कुशवाहा दूसरे स्थान पर थे लेकिन इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।