Get App

Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के तिजारा से बालकनाथ योगी का जलवा, कांग्रेस के इमरान खान से 15000 वोट से आगे

Rajasthan Assembly Election Results 2023: तिजारा सीट पर बाबा बालकनाथ योगी दूसरे राउंड के बाद कुल 17007 वोटों से आगे चल रहे हैं। राजस्थान में शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा बहुमत के आंकड़ों को पार कर 130 सीटों पर आगे नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा 105 से 125 तक सीट जीत जाएगी। कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 सीटें जीत पाएगी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 1:40 PM
Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान के तिजारा से बालकनाथ योगी का जलवा, कांग्रेस के इमरान खान से 15000 वोट से आगे
Rajasthan Assembly Election Results 2023: बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है।

Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती जारी है। अभी तक सामने आए रूझानों में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है। इस बीच अलवर की तिजारा विधानसभा सीट सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीट की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार सांसद बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) ने 15,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। बालकनाथ के सामने कांग्रेस ने 36 साल के पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को मैदान में उतारा है। तिजारा में पांच राउंड तक बाबा बालकनाथ को 33340 वोट मिल चुके हैं। वहीं इमरान खान को 18734 वोट मिले हैं।

इस सीट पर मुस्लिम और यादव आबादी अच्छी खासी है। इससे पहले इमरान खान बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ते आए थे। BSP ने पहले इमरान खान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लेकिन बाद में पार्टी ने टिकट वापस ले लिया और कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया।

जानिए कौन हैं बाबा बालकनाथ?

बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है। उन्हें फ्यूचर का सीएम भी कहा जाता है। अलवर सांसद बालक नाथ हमेशा भगवा कपड़ों पहनते हैं। बाबा बालक नाथ फायर ब्रांड नेता हैं। हिंदुत्व वादी एजेंड़े को लेकर हमेशा आक्रामक तेवर में रहते है। यहीं वजह है कि वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। साल 2016 में मस्तनाथ मठ मंहत चांद नाथ योगी ने बाबा बालक नाथ को अपनी गद्दी सौंपी थी। मस्तनाथ मठ रोहतक के महंत बालक नाथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं। नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो रोहतक की गद्दी को उपाध्यक्ष की पदवी हासिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें