Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 7 मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाने के BJP के 'साहसिक' कदम ने पार्टी के कई नेताओं को नाराज कर दिया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के कुछ वफादार भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद टिकट नहीं मिलने से निराश कुछ नेताओं या उनके समर्थकों ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक नेता के समर्थकों ने पार्टी के झंडे जला दिए।