Get App

Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे और उनकी टीम की अनदेखी से नाराज BJP नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 7 मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाने के BJP के 'साहसिक' कदम ने पार्टी के कई नेताओं को नाराज कर दिया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कुछ वफादार भी शामिल हैं। 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद टिकट नहीं मिलने से निराश कुछ नेताओं या उनके समर्थकों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ नेताओं के असंतोष को देखते हुए बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है

Akhileshअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 11:19 AM
Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे और उनकी टीम की अनदेखी से नाराज BJP नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
Rajasthan Assembly Election 2023: नाराज नेताओं ने BJP मुख्यालय में प्रदर्शन किया

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 7 मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार बनाने के BJP के 'साहसिक' कदम ने पार्टी के कई नेताओं को नाराज कर दिया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के कुछ वफादार भी शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद टिकट नहीं मिलने से निराश कुछ नेताओं या उनके समर्थकों ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक नेता के समर्थकों ने पार्टी के झंडे जला दिए।

नाराज नेताओं ने जयपुर में मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इसके अलावा जिन 41 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को पार्टी ने अपने उम्मीदावारों की घोषणा थी, उनमें से भी कुछ क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव से खुद को अलग कर लिया।

BJP ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी की, जिसमें 7 मौजूदा सांसदों के नाम भी हैं। इनमें से 6 लोकसभा के, जबकि 1 राज्यसभा का सदस्य है। हालांकि, पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं है। इतना ही नहीं राजे के वफादार राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी भी लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

11 सदस्यीय समिति का गठन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें