क्या गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करेगी BJP सरकार? सीएम भजन लाल ने दिया बड़ा बयान

Rajasthan: सीएम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर पार्टी द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।"

अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
CM पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक समारोह में बोल रहे थे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने दावा किया था कि राज्य में अगर बीजेपी सरकार आ गई तो कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी। लेकिन सीएम भजनलाल ने साफ किया है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।

शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर पार्टी द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं आगे भी उपलब्ध कराई जाती रहेंगी। साथ ही आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया।


ये भी पढ़ें- CJI चंद्रचूड़ ने गाया 'जिंगल बेल', बोले- 'क्रिसमस मनाते समय बलिदान देने वाले सैनिकों को न भूलें'

इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इन नेताओं ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल का निरीक्षण किया।

शर्मा ने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है। आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।"

मुख्यमंत्री शर्मा ने आगे लिखा, "हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाते हुए प्रदेश सरकार वीर भूमि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु कृतसंकल्पित है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 25, 2023 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।